Saturday, Sep 14 2024 | Time 09:14 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सायरा बानो ने शेयर किया मनोज कुमार से जुड़ा किस्सा

मुंबई, 24 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो ने आज मनोज कुमार के जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी एक याद को पोस्ट के जरिये शेयर किया है।
सायरा बानो ने वर्ष 1970 में रिलीज हुई 'पूरब और पश्चिम' में मनोज कुमार के साथ काम किया था। सायरा बानो ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें मनोज कुमार के साथ दिलीप कुमार और वह खुद भी हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने बताया कि दिलीप कुमार से शादी के बाद उन्होंने फिल्म न करने का फैसला किया था, लेकिन पूरब और पश्चिम फिल्म के कारण उन्हें ये फैसला बदलना पड़ा।
सायरा बानो ने लिखा, पहली फिल्म के बाद ही मुझे कई ऑफर मिले, जिसमें से 'शादी' एक थी। ये मेरी मनोज कुमार के साथ पहली फ़िल्म थी। मैं बहुत शर्मीली थी और रोमांटिक सीन करते वक्त अजीब बर्ताव करना मेरी आदत थी। मनोज जी बहुत समझदार थे। जब मेरे सोलो शॉट होते थे, तब वह चुपके से सेट से चले जाते थे। हम दोनों कम बात करने वाले व्यक्ति थे, लेकिन एक दूसरे के साथ काम करने को लेकर हमेशा कम्फर्टेबल रहे।
सायरा बानो ने बताया उन्होंने शादी के बाद फिल्में न करने का फैसला किया था। लेकिन 'पूरब और पश्चिम' शादी से पहले ही साइन कर ली थी। जब मनोज कुमार को पता चला कि सायरा बानो ने शादी के बाद काम करने से मना किया है, तो उन्होंने कहा कि वह इस प्रोजेक्ट को रोक देंगे यदि दिलीप कुमार ने उन्हें काम करने की इजाजत नहीं दी। उनकी तबियत खराब होने पर भी मनोज कुमार ने उन्हें रिप्लेस करने से मना कर दिया था। सायरा बानो ने कहा कि वह उन्हें इस स्वीट जेश्चर के लिए हमेशा याद रखेंगी।
सायरा ने बताया कि फ़िल्म बलिदान में मनोज कुमार के साथ उनका एक सीन था, जिसमें दोनों को नंगे पांव डाकू से भाग कर अपनी जान बचानी थी। इस सीन में डाकुओं को मेरे ऊपर कोड़ा फेंकना था और मनोज कुमार को मुझे उससे बचाना था।जब शॉट शुरू हुआ, तो मनोज कुमार ने मुझे बचाने के बजाय मेरे पीछे ही भागने लगे। तब ये देख हम सब हंस पड़े थे।
प्रेम
वार्ता
image