राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 25 2024 2:29PM शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' रिलीजमुंबई, 25 जुलाई (वार्ता) गायिका शिवानी सिंह और अभिनेत्री माही श्रीवास्तव का बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' रिलीज हो गया है। बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम सांग 'बेचेले चुड़िया हरी हरी' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिवानी सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं। इस गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।प्रेमवार्ता