राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 26 2024 1:02AM पटोले ने फडणवीस को दी चुनौतीमुंबई 25 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऑडियो और वीडियो क्लिप को उजागर करने की धमकी के एक दिन बाद महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को उन्हें खुली धमकी देने के बजाय इन क्लिप को सार्वजनिक करने की चुनौती दी। श्री पटोले ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा , “जिन लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पेशकश स्वीकार की, वे 'पवित्र' हो गए और जिन्होंने इनकार कर दिया, उन पर प्रवर्तन निदेशालय, सीबीआई और आयकर जैसी केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से कार्रवाई की गयी और उन्हें जेल भेज दिया गया।” उन्होंने विपक्ष को दबाने के लिए का इन एजेंसियों का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने के लिए केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की।उन्होंने श्री फडणवीस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विपक्षी नेता के ऑडियो और वीडियो क्लिप को उजागर करने की धमकी दे रहे हैं लेकिन अगर उनके पास ऐसी क्लिप हैं, तो वे खुली धमकी देने के बजाय कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगी ईडी की धमकी के कारण भाजपा के प्रभाव में हैं तथा श्री अनिल देशमुख के साथ भी यही प्रयोग किया गया होगा। श्री फडणवीस पर परोक्ष हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की कानून व्यवस्था खराब हो गयी है और राज्य में ड्रग्स की तस्करी हो रही है, जिससे युवा बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया को ससून अस्पताल और जेलों में पांच सितारा सुविधाएं दी जा रही हैं, लेकिन इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा रहा है।अशोकवार्ता