राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 27 2024 12:15PM इंदू सोनाली और तोशी द्विवेदी का बोलबम गीत 'देवघर के शंखा पोला' रिलीजमुंबई, 27 जुलाई (वार्ता) गायिका इंदू सोनाली और अभिनेत्री तोशी द्विवेदी का बोलबम गीत 'देवघर के शंखा पोला' रिलीज हो गया है। बोल बम गीत 'देवघर के शंखा पोला' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को इंदू सोनाली ने गाया है जबकि इसके वीडियो में तोशी द्विवेदी नजर आ रही हैं।इस गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि सावन में लोग जल चढ़ाने देवघर जा रहे हैं, तो तोशी द्विवेदी भी अपने पति के जल चढ़ाने जाना चाहती हैं। वह अपने परदेसी पिया को फ़ोन कॉल पर बात करते हुए कहती है कि...'कबले रहबा तू पिया लुधियानवा में, घरे आजा सजनवा सवनवा में, संघे चलल जाई गंगा जी के जल भर के, साड़ी ले अइहा राजा जी ग्रीन कलर के...' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोल बम सांग गीत 'देवघर के शंखा पोला' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं।इस गाने को अनिल कुसुम ने लिखा है, जबकि संगीतकार बजरंगी जी हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या, डीओपी संतोष यादव, नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। ड्रोन अतुल सिंह का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।प्रेमवार्ता