राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 29 2024 4:02PM जंगल में पेड़ से बंधी मिली एनआरआई महिलामुंबई 29 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र के एक जंगल में 50 वर्षीय प्रवासी भारतीय (एनआरआई) महिला को लोहे की जंजीर से पेड़ से बंधा पाया गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में महिला के लापता पति की संलिप्तता का संदेह है। उन्होंने कहा कि सावंतवाड़ी तहसील के सोनुरली गांव के पास जंगल में गत शनिवार को लकड़ी इकट्ठा करने गए एक ग्रामीण ने महिला की मदद के लिए चीखने की आवाज सुनी, जिसके बाद उसे बचाया गया। ऐसा लग रहा था कि उसने कई दिनों से कुछ नहीं खाया था। महिला को सावंतवाड़ी कॉटेज अस्पताल लाया गया और बाद में इलाज के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। उसके पास से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिसमें अमेरिकी पासपोर्ट की एक प्रति और तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड शामिल है। उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि तमिलनाडु निवासी उसका पति उसे वहां बांधकर भाग गया। महिला कई दिनों तक जंजीरों में जकड़ी रहने के कारण बहुत कमजोर हो गई थी और बयान देने की स्थिति में नहीं थी।”उन्होंने बताया कि पुलिस टीमें उसके रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए तमिलनाडु, गोवा और कुछ अन्य स्थानों पर रवाना हो गयी हैं। अशोक, यामिनीवार्ता