राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 29 2024 7:24PM एकता कपूर की फ़िल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का पोस्टर रिलीजमुंबई, 29 जुलाई (वार्ता) बॉलीवुड फिल्मकार एकता कपूर की आने वाली फ़िल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' का पोस्टर रिलीज हो गया है।एकता कपूर की फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' से वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन डेब्यू करने जा रही है। उनकी डेब्यू फिल्म का पोस्टर रिलीज हो गया है।'बिन्नी एंड फैमिली' हर जेनरेशन की कहानी है। इस फ़िल्म में पुराने जमाने के संस्कार और मॉडर्न जमाने के विचार के बीच के कॉम्प्लिकेशन को दिखाया गया है। इस फ़िल्म फिल्म में पंकज कपूर, राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी और चारु शंकर भी हैं। यह फ़िल्म 30 अगस्त को रिलीज होगी।प्रेमवार्ता