Tuesday, Sep 10 2024 | Time 10:48 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में पात्र लाभार्थियों को तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त में

मुंबई,30 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के दायरे को 'माझी लड़की बहन' योजना को तहत पात्र लाभार्थियों को साल में तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त दिये जायेंगे और इसके साथ ही 1,500 रुपये प्रत्येक माह वित्तीय सहायता भी दी जायेगी।
राज्य सरकार ने इस फैसले को लागू करने की जिम्मेदारी छगन भुजबल की अध्यक्षता वाले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय को दी है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का एक वर्ग, जिसके तहत पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जाते हैं, महाराष्ट्र में बाजार दर पर गैस कनेक्शन रिचार्ज करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। साथ ही, सरकार के संज्ञान में यह भी लाया गया कि एक सिलेंडर खत्म होने के बाद, दूसरा सिलेंडर उपलब्ध होने तक खाना पकाने के उपकरण उपलब्ध नहीं होते हैं, जिसके कारण वे पेड़ों को काटकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। इस मामले को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार ने वर्ष 2024-25 के लिए महाराष्ट्र सरकार का अनुपूरक बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की घोषणा की।
सरकार के निर्णय के अनुसार केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लगभग 52.16 लाख लाभार्थियों और 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' योजना के पात्र लाभार्थियों को सालाना तीन गैस सिलेंडर की मुफ्त रिफिल प्रदान करने का फैसला लिया गया है।वर्तमान में राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लगभग 52.16 लाख लाभार्थी उक्त योजना के लिए पात्र होंगे। साथ ही, माझी लड़की बहिन योजना के लिए पात्र लाभार्थियों के परिवार भी उक्त योजना के लिए पात्र होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए गैस कनेक्शन महिला के नाम पर होना चाहिए। यह भी उल्लेख किया गया है कि एक परिवार में केवल एक लाभार्थी (राशन कार्ड के अनुसार) उक्त योजना के लिए पात्र होगा और उक्त लाभ केवल 14.2 किलोग्राम वजन वाले गैस सिलेंडर वाले गैस धारकों को ही मिलेगा।
अशोक,आशा
वार्ता
image