राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jul 31 2024 11:08AM धनुष की फिल्म रायन ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा किया पारमुंबई, 31 जुलाई (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की फिल्म रायन ने भारतीय बाजार में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। धनुष की तमिल एक्शन-ड्रामा 'रायन' 26 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज हुयी है। फिल्म को क्रिटिक और दर्शकों दोनों का ही प्यार मिल रहा है।फिल्म रायन, धनुष के लिए कई मामलों में खास है। यह उनकी 50वीं फिल्म है और फिल्म को उन्होंने खुद निर्देशित भी किया है। फिल्म रायन, तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज की गयी है। फिल्म रायन ने पहले वीकेंड के दौरान करीब 43 करोड़ रूपये की कमाई की थी। रायन बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। धनुष की फिल्म 'रायन' ने पांच दिनों के अंदर ही 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।इस फिल्म में एक शख्स के बदले की कहानी दिखाई गई है। फिल्म रायन में धनुष के अलावा, प्रकाशराज, संदीप किशन, अपर्णा बालमुरली और दुशारा विजयन जैसे कलाकार भी है। फिल्म रायन में एआर रहमान का म्यूजिक है।प्रेमवार्ता