राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Aug 2 2024 4:48PM महाराष्ट्र के ठाणे में होर्डिंग गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्तमहाराष्ट्र, 02 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र के ठाणे क्षेत्र में शुक्रवार को सहजानंद चौक पर एक विशाल होर्डिंग अचानक गिर गया, जिससे वहां खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।अधिकारियों ने यहां बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के एक कोने पर लगा लकड़ी का बड़ा होर्डिंग उखड़कर सड़क पर गिर गया और वहां खड़ी कुछ चार पहिया और कुछ दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गये।राहत अभियान चलाने के लिए कल्याण फायर ब्रिगेड पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, हालांकि भारी भीड़ जमा होने के कारण दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक जाम हो गया।उल्लेखनीय है कि इसी तरह की एक दुर्घटना 13 मई को हुई थी, जहां मुंबई के घाटकोपर उपनगर में एक पेट्रोल पंप और कुछ घरों पर लगभग 250 टन वजन की एक विशाल होर्डिंग गिर गई थी। दुर्घटना में 17 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 80 अन्य घायल हो गए।इस घटना में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुये थे।समीक्षा,आशावार्ता