Monday, Sep 9 2024 | Time 13:54 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सना मकबूल बनीं बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता

मुंबई, 03 अगस्त (वार्ता) मॉडल और अभिनेत्री सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की विजेता बन गयी हैं।
रणवीर शौरी, सना मकबूल , साई केतन राव, नेजी और कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 के टॉप 5 फाइनालिस्ट में शामिल थे।सना मकबूल ने नेजी को हराते हुए बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस शो के ग्रैंड फिनाले में होस्ट अनिल कपूर ने सना का हाथ उठाते हुए उन्हें विजेता घोषित किया। ट्रॉफी के साथ सना ने 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी जीती है।
सना मकबूल की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी जीत की बधाई दे रहा है। सना मकबूल ने कहा,मैं यहां जीतने के लिए आई थी और मैंने जीत हासिल की।मुझे प्यार करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने मुझे जिद्दी सना से जिद्दी विजेता सना में बदल दिया है।
प्रेम
वार्ता
image