राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Aug 3 2024 1:16PM नेटफ्लिक्स की फिल्म आईसी 814 द कंधार हाइजैक का टीजर रिलीजमुंबई, 03 अगस्त (वार्ता) नेटफ्लिक्स इंडिया ने आईसी814 द कंधार हाईजैक का टीजर रिलीज कर दिया है। आईसी 814 द कंधार हाइजैक ड्रामा थ्रिलर है, जो 1999 के समय में हुई प्लेन हाइजैक की घटना पर आधारित है।विजय वर्मा इसमें पायलट के किरदार में नजर आएंगे।टीजर की शुरुआत में कुछ भारतीय यात्रियों को दिखाया गया है जो नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हो रहे हैं। विजय वर्मा एक पायलट के किरदार में नजर आ रहे हैं।वह यात्रियों को आराम से बैठने के लिए कहते हैं। इतना हुआ ही होता है कि अचानक से पांच नकाबपोश आतंकवादियों उन्हें बंदूक की नोक पर ले लेते हैं। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं आईसी 814 द कंधार हाइजैक में विजय वर्मा,नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दिया मिर्जा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे नजर आएंगे। यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।प्रेमवार्ता