राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Aug 3 2024 6:08PM वेदा का गाना होलियान रिलीजमुंबई, 03 अगस्त (वार्ता )जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म 'वेदा' का गाना होलियान रिलीज हो गया है।हाल ही में फ़िल्म 'वेदा' का ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब इस फिल्म का गाना 'होलियान' रिलीज हो गया है।जॉन-शरवरी की फिल्म वेदा का गाना 'होलियान' क्लासिक होली ट्रैक होलिया में उड़े रे गुलाल का कंटेम्पररी वर्जन है। इस गाने को निकिता गांधी और आशा सपेरा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, युवा ने इसे कम्पोज किया है और आरुषि कौशल ने इसके लिरिक्स लिखे हैं।फिल्म वेदा में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के अलावा इस फिल्म में तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं। निखिल आडवाणी निर्देशित एक्शन-थ्रिलर फिल्म वेदा 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।प्रेमवार्ता