Monday, Sep 9 2024 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


फिल्म देवरा: पार्ट 1 का दूसरा सिंगल ‘धीरे धीरे’ रिलीज

मुंबई, 06 अगस्त (वार्ता) मैन ऑफ मासेस एनटीआर जूनियर और अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म देवरा: पार्ट 1 का दूसरा सिंगल 'धीरे धीरे' रिलीज हो गया है।
'धीरे-धीरे' गाना में जान्हवी कपूर के किरदार थंगम को दिखाया गया है, जो एनटीआर जूनियर द्वारा निभाए गए प्रतिपक्षी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करती है। इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने संगीतबद्ध किया है तथा प्रतिभाशाली कौसर मुनीर ने इसके बोल लिखे हैं, जो प्रेम के सार को खूबसूरती से व्यक्त करते हैं। बोस्को मार्टिस ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है।'धीरे-धीरे' को हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में शिल्पा राव ने गाया है, जबकि तमिल वर्जन दीप्ति सुरेश ने गाया है।
देवरा: पार्ट 1, 27 सितंबर, 2024 को रिलीज़ के लिए तैयार है। फिल्म कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित और युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा निर्मित, नंदमुरी कल्याण राम द्वारा प्रस्तुत है। एनटीआर जूनियर और जान्हवी कपूर के साथ इस फिल्म में सैफ अली खान भी प्रमुख भूमिका में हैं।
प्रेम
वार्ता
image