राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Aug 6 2024 5:25PM कांग्रेस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को लेकर सीबीआई पर उठाये सवालमुंबई, 06 अगस्त (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मामले की स्थिति के बारे में मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से सवाल किया और केंद्रीय एजेंसी से इससे जुड़े तथ्य पेश करने का आग्रह किया।महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महासचिव सचिन सावंत ने पूछा, “चार वर्ष बीत चुके हैं। सीबीआई चुप क्यों है?” सीबीआई ने पांच अगस्त, 2020 को यह मामला अपने हाथ में लिया था।श्री सावंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले का राजनीतिक फायदा उठाया है। वास्तव में, यह मामला तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार से जुड़ा एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गया था।श्री सावंत ने कहा, “सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या को 1,460 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सीबीआई अपना मुंह कब खोलेगी, इस सवाल का जवाब अब तक नहीं मिल सका है।” यह केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार और महाराष्ट्र में महायुति सरकार के लिए एक सवाल है। गौरतलब है कि 21 जनवरी, 1986 को जन्मे सुशांत ने एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (2016), केदारनाथ (2018) और छिछोरे (2019) जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। वह 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में मोंट ब्लांक बिल्डिंग में अपने किराये के डुप्लेक्स फ्लैट में मृत पाये गये थे। उनका शव पंखे से लटका मिला था। एसएसआर के नाम से मशहूर सुशांत का परिवार भी सरकार और सीबीआई से जवाब मिलने की बाट जोह रहा है।यामिनी,आशावार्ता