राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Aug 10 2024 12:43PM बॉलीवुड सितारों ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दीमुंबई, 10 अगस्त (वार्ता) बॉलीवुड सितारों ने पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत के कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। अमन सहरावत ने शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल मुकाबले में प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराकर देश के लिए कांस्य पदक जीता है। बॉलीवुड के कई सितारों ने अमन की जीत पर उन्हें बधाई दी है।कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमन सहरावत की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अमन सहरावत, 21 साल की उम्र, ओलंपिक मेडल जीतने वाला सबसे युवा भारतीय। चैम्पियन को बधाई। रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें उन्हें शेर और लचीले बाइसेप्स इमोजी के साथ 'हरियाणा का शेर' कहा गया। उन्होंने बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर अपनी फिल्म 83 का गाना 'लहरा दो' भी जोड़ा। रणदीप हुड्डा ने लिखा, फाइनली पहलवान अमन सहरावत। कसूता गेम। रेसलिंग में पहला और इकलौता मेडल। मेडल जीतने वाला युवा खिलाड़ी।जैकी भगनानी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट फिर से साझा करते हुए कहा, 'क्या शुरुआत है। कुश्ती में कांस्य पदक लाने के लिए अमन सहरावत को बधाई। यह तो बस शुरुआत है।'सामंथा रुथ प्रभु ने भारत का झंडा फरहाते हुए अमन की फोटो शेयर करते हुए सामंथा ने उन्होंने बधाई दी है।दीपिका पादुकोण,करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी समेत कई सितारों ने अमन सहरावत को बधाई देते हुए उन्हें स्टार बताया है।प्रेमवार्ता