राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Aug 10 2024 3:26PM उर्फी जावेद की वेब सीरीज' फॉलो कर लो यार 'ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त को होगी स्ट्रीममुंबई, 10 अगस्त (वार्ता )अभिनेत्री उर्फी जावेद की वेब सीरीज' फॉलो कर लो यार 'ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 23 अगस्त को स्ट्रीम होगी।सोशल मीडिया पर सनसनी मचाने के बाद अब उर्फी जावेद ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज फॉलो कर लो यार का एलान हो गया है।प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज 'फॉलो कर लो यार' का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि उर्फी कैसे अपने बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं।उर्फी जावेद की इस सीरीज को 23 अगस्त को हिंदी में इंग्लिश सबटाइटल के साथ स्ट्रीम किया जाएगा। सोल प्रोडक्शंस के फाजिला अल्लाना और कामना मेनेजेस द्वारा प्रोड्यूस की गई और संदीप कुकरेजा द्वारा निर्देशित की गई 9 एपिसोड की इस सीरीज को देखने के लिए फैंस अब काफी उत्साहित हैं।प्रेमवार्ता