Monday, Sep 9 2024 | Time 20:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


दिल चाहता है के प्रदर्शन के 23 साल पूरे

मुंबई, 10 अगस्त (वार्ता ) सुपरहिट फ़िल्म दिल चाहता है के प्रदर्शन के 23 साल पूरे हो गए हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी दिल चाहता है,10 अगस्त 2001 को प्रदर्शित हुई थी। इस फ़िल्म में आमिर खान,अक्षय खन्ना,सैफ अली खान, प्रीति जिंटा, सोनाली कुलकर्णी और डिंपल कपाड़िया ने मुख्य भूमिका निभाई थी।आज 10 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज को 23 साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया पर
फ़िल्म दिल चाहता है से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वीडियो में फिल्म की कुछ क्लिप शेयर की गई हैं, जिसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है कि हम दोस्त थे, दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे, 23 साल बाद भी।
प्रेम
वार्ता
image