Friday, Nov 8 2024 | Time 11:06 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


कोल्हापुर में मामूली विवाद में ठेले वाले की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कोल्हापुर, 17 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र में कोल्हापुर के आराम कॉर्नर में चल रहे भगवान गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान मंगलवार देर रात मामूली विवाद में एक ठेले वाले की दूसरे ने बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक की पहचान इमरान मुनव्वर के रूप में हुई है, उसने आराम कॉर्नर में अपना ठेला खड़ा किया था, जब एक अन्य यूसुफ आलमजीद उर्फ ​​दाजी ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर यूसुफ ने चाकू निकाला और इमरान पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद जूना राजवाड़ा पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है।
संतोष
वार्ता
image