राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Oct 2 2024 1:50PM पवार ने बाढ़ प्रभावित महाराष्ट्र को 1,492 करोड़ रुपये देने के लिए मोदी को धन्यवाद दियामुंबई, 02 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बाढ़ प्रभावित महाराष्ट्र को अब तक की सबसे ज्यादा 1,492 करोड़ रुपये की राशि आवंटित करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया।श्री पवार ने कहा कि भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित 14 राज्यों को केंद्रीय आपदा राहत कोष से 5,858.60 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि वितरित की गई है, जिसमें महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा 1,492 करोड़ रुपये मिले हैं।उन्होंने एक बयान में कहा कि केंद्रीय आपदा राहत कोष से संबंधित 21 राज्यों को हाल ही में वितरित धनराशि सहित 14,958 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि केंद्र सरकार आपदा राहत प्रदान करने के मामले में राज्य सरकारों, विशेष रूप से महाराष्ट्र के लोगों साथ दृढ़ता से खड़ी है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय आपदा राहत कोष से महाराष्ट्र को 1,492 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 1,036 करोड़ रुपये, असम को 716 करोड़ रुपये, बिहार को 655.60 करोड़ रुपये, गुजरात को 600 करोड़ रुपये, तेलंगाना को 416.80 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल को 468 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।अभय, यामिनीवार्ता