Saturday, Nov 2 2024 | Time 23:02 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र कांग्रेस ने विवादित रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक पद से हटाने की मांग की

मुंबई, 07 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को विवादास्पद रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद से हटाने की अपनी मांग दोहराई है।
पिछले महीने 24 सितंबर को श्री पटोले ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर डीजीपी शुक्ला को हटाने की मांग की थी, जब वह राज्य के दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि ऐसे पक्षपाती अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए, क्योंकि इससे विधानसभा चुनाव की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर संदेह उत्पन्न होता है।
राज्य के डीजीपी के रूप में शुक्ला को अवैध विस्तार दिए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगे हुए हैं और उन पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव से पहले शुक्ला को विस्तार देने से संदेह उत्पन्न हो गया है तथा राज्य सरकार का यह फैसला राजनीति से प्रेरित है और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करता है।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा निर्धारित मानदंडों को दरकिनार करते हुए इस तरह का विस्तार देने से गलत कदम उठाया जा सकता है और आशंका है कि भविष्य में अन्य राज्यों में भी इसी तरह की नियुक्तियां की जाएंगी।
श्री पटोले ने कहा कि ऐसे दागी अधिकारी के कार्यकाल का इस तरह से विस्तार करना राज्य सरकार की निष्पक्षता में विश्वास को और कमजोर करता है।
अभय अशोक
वार्ता
image