राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Oct 28 2024 12:34PM फिल्म वनवास को अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं नाना पाटेकरमुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अपनी आने वाली फिल्म वनवास को अपनी अबतक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं। नाना पाटेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में हैं।नाना पाटेकर ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म वनवास से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें वह घाट पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा है ,अपने ही देते हैं, अपनों को वनवास। नाना पाटेकर ने कैप्शन देते हुए लिखा, वनवास की पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत यादगार रही है। ये आज तक की मेरी सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है।बस दो दिन बाद 29 अक्टूबर को टीजर रिलीज होगा। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘वनवास’ को अनिल शर्मा ने निर्मित और निर्देशित किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा वर्ल्ड वाइड रिलीज की जायेगी ।फिल्म वनवास 20 दिसंबर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।प्रेमवार्ता