Wednesday, Dec 4 2024 | Time 03:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म वनवास से अपना न्यू लुक पोस्टर रिलीज किया

मुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म वनवास से अपना न्यू लुक पोस्टर रिलीज किया है।
गदर: एक प्रेम कथा, अपने और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म वनवास को निर्देशित किया है। फिल्म वनवास के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म से अपना न्यू लुक पोस्टर रिलीज किया है।उत्कर्ष शर्मा ने कैप्शन में लिखा है “#वनवास का टीजर कल 11 बजे रिलीज होगा।आ रही है, अपनों की कीमत का एहसास कराने वाली एक अपनी सी कहानी!”
नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास का लेखन, निर्माण और निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज़ इस फ़िल्म को दुनिया भर में रिलीज़ करेगा। यह फिल्म क्रिसमस के अवसर पर 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रेम
वार्ता
image