राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Oct 28 2024 3:20PM महाराष्ट्र: सतारा में साढ़े पांच करोड़ रुपये का सोना-चांदी जब्तकोल्हापुर, सतारा, 28 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में सतारा पुलिस ने सोमवार सुबह पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तासवडे टोल नाका पर एक कार में सतारा से कराड ले जाया जा रहा 5.50 करोड़ रुपये का सोना और चांदी जब्त किया।सतारा जिले की तालबीड पुलिस ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस तासवड़े टोल प्लाजा पर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर एक कार को रोका और कार की जांच की तो पुलिस को 4.90 करोड़ रुपये का सोना और 57 लाख रुपये की चांदी मिली, जिसे कार के साथ जब्त कर लिया गया। घटना की जानकारी देने के बाद सुबह आयकर अधिकारी और जीएसटी अधिकारी तालबीड थाना पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मामले की जांच अब भी जारी है। हाल ही में इस तरह की यह दूसरी घटना है, इससे कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इसी स्थान पर 15 लाख रुपये की नकदी जब्त की थी।सैनी, यामिनीवार्ता