Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:07 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


तिलोक कोठारी की फ़िल्म मेटा द डैजलिंग गर्ल का फर्स्ट लुक रिलीज

मुंबई 28 अक्टूबर (वार्ता) निर्माता तिलो कोठारी की आने वाली फिल्म ‘मेटा द डैजलिंग गर्ल’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।
एंजोयमैक्स ओटीटी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फ़िल्म मेटा द डैजलिंग गर्ल के निर्माता तिलोक कोठारी और लेखक एवं निर्देशक प्रशांत मामबुली हैं। शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एवं तृषा स्टूडियो लिमिटेड के साथ बनी इस फ़िल्म के डीओपी सुधीर सुरेंद्रन हैं,जबकि फ़िल्म में संगीत इबिन पोलीचन का है।
मेटा द डैजलिंग गर्ल के फर्स्ट लुक के लॉन्चिंग के अवसर पर मौजूद फिल्म की टीम ने कहा कि आज के दौर में यह फ़िल्म मील का पत्थर साबित होगी और संफलता की नई इबारत लिखेगी। लोगों को इस फ़िल्म को देखने के बाद जीवन जीने का नजरिया ही बदल जायेगा और जीवन को जीने की लालसा प्रबल हो जाएगी।
प्रेम
वार्ता
image