राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Oct 28 2024 7:16PM रोड शो के बाद शिंदे-अजित ने दाखिल किया नामांकनमुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए क्रमश: ठाणे के कोपरी-पचपाखड़ी क्षेत्र और बारामती से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं ने रोड शो भी किया। श्री शिंदे के निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो ठाणे के वागले एस्टेट, मॉडल चेक नाका के दत्ता मंदिर से शुरू होकर किसान नगर के आईटीआई भवन तक गया। इस दौरान शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ-साथ श्री रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ता भी महायुति की रैली में शामिल हुए। इस शक्ति प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस और अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री फडनवीस ने कहा,“ठाणे का रंग हमेशा से भगवा रहा है और आगे भी ऐसा ही रहेगा। मुख्यमंत्री शिंदे अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं और वे रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतेंगे। ठाणे एक बार फिर महायुति के साथ होगा।”उल्लेखनीय है कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे को प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) से श्री शिंदे के खिलाफ मैदान में उतारा है। श्री आनंद दिघे शिंदे के गुरु थे। श्री शिंदे और श्री पवार दोनों ने नामांकन दाखिल करने से पहले दोनों नेताओं के पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया। ठाणे शिंदे का राजनीतिक गढ़ है और ठाणे शहर में निर्वाचन क्षेत्रों को बनाए रखना महायुति के लिए महत्वपूर्ण है।संतोष.संजय वार्ता