Wednesday, Dec 4 2024 | Time 02:24 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


राकांपा (शरद) ने महाष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी की सात उम्मीदवारों की सूची

मुंबई, 28 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार समूह) ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की। राकांपा की ओर से जारी की गयी सूची के अनुसार माण - प्रभाकर घर्गे, काटोल - सलिल ए देशमुख, खानपुर - वैभव एस पाटिल, वाई - अरुणा देवी पिसल, दौंड - रमेश थोरात, पुसद - शरद मेंड और सिंदखेड़ा - संदीप बेडसे उम्मीदवार बनाए गए हैं। श्री अनिल देशमुख के नाम वापस लेने के बाद पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पुत्र सलिल देशमुख का नाम उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है।
संतोष
वार्ता
image