राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 1 2024 6:27PM शाइना ने दर्ज करायी सावंत के खिलाफ शिकायतमुंबई, 01 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना उम्मीदवार एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व नेता शाइना एनसी ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ उनके खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी और उन्हें ‘आयातित माल’ कहने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले श्रीमती एनसी शिवसेना में शामिल हो गईं और मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने नागपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान श्री सावंत ने श्रीमती एनसी का जिक्र करते हुए कहा था कि वह जीवन भर भाजपा में रहीं और अब उन्हें देखो... हमारे यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता (आयातित सामग्री यहां काम नहीं करती है।) उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की ओर इशारा करते हुए कहा कि यहां केवल असली माल चलता है। हमारे पास असली माल है।बाद में उन्होंने दावा किया था कि श्रीमती एनसी के साथ उनके बहुत करीबी व्यक्तिगत रिश्ते हैं और हो सकता है कि उन्होंने उनकी ('माल') टिप्पणी को गलत समझा हो। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा, “इसमें माल भी कहा गया है, लेकिन हो सकता है कि उन्होंने इसका गलत अर्थ निकाला हो... मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था।” वहीं, श्री सावंत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीमती एनसी ने कहा कि यह वही श्री अरविंद सावंत हैं, जिनके लिए हमने 2014 और 2019 में प्रचार किया था। उनकी सोच देखिए जब वह एक महिला को 'माल' (आइटम) कहते हैं। मैं उनसे कहना चाहूंगी कि यही मतदाता उन्हें चुनाव में 'बेहाल' करेंगे।'' उन्होंने कहा, ''यह श्री अरविंद सावंत और उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। क्या उन्हें लगता है कि मुंबादेवी की हर महिला माल है? एक तरफ एकनाथ शिंदे की लड़की बहन योजना है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना है, जहां महिलाओं को सशक्त बनाया जा रहा है। एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनती हैं और दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मुझे 'आयातित माल' कहते हैं। '' संतोष, यामिनीवार्ता