राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 4 2024 1:20PM कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने पहले वीकेंड में 106 करोड़ की कमाई कीमुंबई, 04 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने अपने पहले वीकेंड के दौरान 106 करोड़ की कमाई कर ली है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 3, भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। भूल भुलैया 3, दीवाली के अवसर पर 01 नवंबर को रिलीज हुयी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभायी है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज के तले मुराद खेतानी के साथ मिलकर फिल्म भूल भुलैया 3 को प्रोड्यूस किया है। ओपनिंग वीकेंड पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए फिल्म भूल भुलैया 3 ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भूल भुलैया 3 ने पहले दिन फिल्म ने 35.5 करोड़ की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़ और तीसरे दिन 33.5 करोड़ की कमाई की। इस तरह भूल भुलैया 3 भारत में 106 करोड़ की कमाई कर चुकी है।प्रेमवार्ता