Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:33 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


शाह ने पांच वादों को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना

सांगली, 08 नवंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वरिष्ठ नेता अमित शाह ने शनिवार को यहां विपक्षी दल कांग्रेस के ‘पंचसूत्र’ (पांच वादे) को लेकर उस पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि उनके वादे महज काल्पनिक हैं और कभी पूरे नहीं होंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किये गये वादे पूरे किये गये हैं।
श्री शाह ने जिले के शिराला में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने व्यक्तिगत रूप से अपनी पार्टी द्वारा किये गये वादों को 'काल्पनिक' बताया है और इन वादों को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा, जबकि दूसरी ओर सत्तारूढ़ भाजपा ने श्री मोदी द्वारा दिये गये सभी आश्वासनों को पूरा किया है।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार), शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) और कांग्रेस गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की आलोचना करते हुये यह भी दावा किया कि राकांपा (शरद पवार) प्रमुख अपनी पुत्री सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते थे और शिव सेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने पुत्र आदित्य ठाकरे को इस पद पर बिठाना चाहते थे, जबकि कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार थे।
श्री शाह ने श्री पवार और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुये उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने दोनों नेताओं को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिये आमंत्रित किया था, लेकिन दोनों नेता अब तक मंदिर नहीं गये हैं। उन्होंने कहा कि यह दाेनों नेता अयोध्या इसलिये नहीं गये, क्योंकि उन्हें अपना वोट बैंक खोने का डर है।
उन्होंने कहा कि अगर राज्य की जनता महायुति सरकार और भाजपा नेता एवं उप-मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बहुमत से दोबारा चुनती है, तो श्री मोदी के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र विकास के साथ देश का नंबर एक राज्य बन सकता है।
श्री शाह ने राज्य के मराठवाड़ा क्षेत्र के औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजीनगर करने पर श्री पवार और अन्य विपक्षी नेताओं की आपत्ति का भी उल्लेख किया और नाम बदलकर संभाजीनगर करने का अपना संकल्प व्यक्त किया।
उप्रेती.श्रवण
वार्ता
More News
महाराष्ट्र विधानसभा के 104 उम्मीदवारों ने ईवीएम-वीवीपैट डेटा सत्यापन की मांग की

महाराष्ट्र विधानसभा के 104 उम्मीदवारों ने ईवीएम-वीवीपैट डेटा सत्यापन की मांग की

06 Dec 2024 | 10:41 PM

मुंबई 06 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र विधानसभा के 95 निर्वाचन क्षेत्रों के 104 उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग से ईवीएम और वीवीपैट डेटा का सत्यापन और मिलान करने की मांग की है।

see more..
image