राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 21 2024 1:40PM मुन्ना दुबे का रैप सॉन्ग बचपन रिलीजमुंबई, 21 नवंबर (वार्ता) गायक-संगीतकार मुन्ना दुबे का रैप सान्ग बचपन रिलीज हो गया है। रैप सॉन्ग बचपन में मुन्ना दुबे ने अभिनय भी किया है और मन मिजाज से इस गाने को जिया है ।मुन्ना दुबे ने इस गीत को लिखा , संगीत निर्देशन और गाया भी है । गाना बचपन का निर्देशन संदीप राज ने किया हैं,वहीं इसके डीओपी नवीन वर्मा हैं। एडिटर गौरव हैं। गाना बचपन मुन्ना दुबे ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाना बचपन के जरिये मुन्ना दुबे ने गांव की पृष्ठभूमि में मां के हाथ के खाने और शहर की कमाई को मद्देनज़र रखते हुए समाज के उस पहलू पर चोट किया है, जिसमें लोग शहर जाकर अपने जड़ों को भूलने लगते हैं ।प्रेमवार्ता