राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 23 2024 4:51PM अजीत पवार ने महायुति के प्रदर्शन का श्रेय गुलाबी थाम अभियान को दियामुंबई, 23 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शनिवार को विधानसभा चुनावों में महायुति के शानदार प्रदर्शन का श्रेय पार्टी के गुलाबी थीम वाले अभियान को दिया।श्री पवार ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, “महाराष्ट्र ने गुलाबी रंग चुना।” ताजा रुझानों और नतीजों से पता चल रहा है कि राज्य विधानसभा चुनावों में महायुति-राकांपा, भाजपा और शिवसेना का ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा है, ऐसे में राकांपा (अजीत पवार) प्रमुख ने अपने राजनीतिक रणनीतिकार नरेश अरोड़ा, राज्य पार्टी अध्यक्ष सुनील तटकरे और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के साथ एक फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में राकांपा (अजीत पवार) ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से वह 15 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और फिलहाल 26 पर आगे चल रही है।उप्रेती,आशावार्ता