Tuesday, Jan 14 2025 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, नांदेड संसदीय सीट पर भाजपा आगे

मुंबई, 23 नवंबर (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा) के सत्तारूढ़ गठबंधन इस साल लोक सभा चुनाव में महाराष्ट्र में मिले आघात से उबरते हुये, विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है।
राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा के चुनाव की शनिवार को चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार, भाजपा-शिवसेना-रांकापा के महायुति गठबंधन को 233 सीटों पर बढ़त मिली हुयी है या विजयी घोषित हुये है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के उम्मीदवार 46 सीटों पर आगे चल रहे थे या उनकी जीत हुयी थी। भाजपा करीब 132 सीटें हासिल करती हुयी नजर आ रही है।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम चार बजे तक राज्य में महायुति के 97 उम्मीदवार विजयी घोषित हुये थे, जिनमें 48 भाजपा और शिवसेना 24, रांकापा 23, जेएसएस और आरएसवीए एक-एक हैं।
महायुति में शामिल जन सुराज्य शक्ति (जेएसएस) एक सीट पर विजयी हुयी थी और एक पर उसका उम्मीदवार आगे चल रहा था। गठबंधन के घटक राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी (आरवाईएसपी) और राष्ट्रीय समाज राजर्षि शाहू विकास अघाडी को एक सीट पर जीत हासिल हुयी थी।
कांग्रेस पार्टी और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को तीन-तीन सीटों पर सफलता मिली थी जबकि रांकापा (शरद पवार) के उम्मीदवार चार सीटों पर विजयी हुये थे।
शिवसेना के नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महायुति की सफलता को प्रचंड जीत बताते हुये कहा कि यह सफलता 'न भूतों, न भविष्यति' है। उन्होंने इसके लिये 'लाडली बहनों, लाडले किसानों' और हर वर्ग के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
श्री शिंदे ने इसे महायुति सरकार के ढाई साल के काम का सफल बताया।
शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) के प्रवक्ता संजय राउत ने 'चुनाव परिणाम में कुछ गडबड़ जरूर है।' विधानसभा में स्पष्ट बहुमत के लिये 145 सीटों की जरूरत होगी।
उपमुख्यमंत्री और भाजपा के नेता ने चुनाव में महायुति की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हुये कहा, “हम महाराष्ट्र के हर नागरिक के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।”
रांकापा नेता अजीत पवार ने कहा कि 'लाडकी बहीण योजना' ने बाजी पलट दी है। मैंने अपनी याद में ऐसी जीत नहीं देखी।
महाराष्ट्र में अक्टूबर 2019 के विधानसभा चुनाव में भाजपा और संयुक्त शिवसेना मिलकर चुनाव लड़े थे और उन्हें क्रमशः 105 और 56 सीटों पर जीत मिली थी जबकि रांकापा को 54 और कांग्रेस को 44 सीट प्राप्त हुयी थी लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस रांकापा का दामन पकड़ लिया था।
इसी साल अप्रैल-मई में हुये चुनाव में महाराष्ट्र में 48 लोक सभा सीटों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 17 सीटों पर और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया समूह को 30 सीटों पर जीत हासिल हुयी थी। एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी।
राज्य में विधानसभा चुनाव के साथ नांदेड़ लोक सभा सीट का उपचुनाव भी कराया गया है। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार डॉ संतुकराव मारोतराव हम्बारडे, कांग्रेस पार्टी के रवीन्द्र बसन्तराव चौव्हाण से 43,800 मतों से आगे चल रहे थे।
मनोहर. श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता
image