राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 24 2024 12:37PM पापोन ने अपना जन्मदिन परिवार के साथ मनायामुंबई, 24 नवंबर (वार्ता)गायक और संगीतकार पापोन ने इस साल अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाया। मोह मोह के धागे और जियें क्यों जैसे अपने भावपूर्ण गानों के लिए मशहूर पापोन ने घर पर ही अपने प्रियजनों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का फैसला किया।इस छोटे से जश्न में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर गायक के लिए प्यार और शुभकामनाओं की बाढ़ ला दी, जिससे उनका दिन और भी खास हो गया।प्रेमवार्ता