Thursday, Jan 23 2025 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


रणवीर सिंह, आदित्य धर अपनी फिल्म की अगली शेड्यूल के पहले आशीर्वाद लेने गोल्डन टेंपल पहुंचे

मुंबई, 24 नवंबर (वार्ता) बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह और प्रशंसित फिल्म निर्माता आदित्य धर अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म के अगले शेड्यूल को शुरू करने से पहले अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे।
पीढ़ियों से अमृतसर लोगों के लिए आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक रहा है और अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी फिल्म का अगला शेड्यूल शुरू करने से पहले मंदिर जाना चाहते थे। टीम ने पहले बैंकॉक में एक विस्तृत शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है और अब यहां से उनका दूसरा शेड्यूल शुरू होगा।
इस फ़िल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे और आदित्य धर और लोकेश धर ने अपने बैनर बी62 स्टूडियो के तहत किया है। यह फिल्म उनके हालिया सुपरहिट सहयोग “आर्टिकल 370” के बाद आ रही है।
इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार कलाकार हैं। इस तरह के दिग्गज कलाकारों की टुकड़ी और धर की दमदार कहानी के साथ, यह प्रोजेक्ट जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज आने वाला है।
समीक्षा प्रेम
वार्ता
image