Tuesday, Jan 14 2025 | Time 00:41 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


महाराष्ट्र कांग्रेस ने आईपीएस अधिकारी शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की

मुंबई 25 नवंबर (वार्ता) महाराष्ट्र कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईपीएस) अधिकारी रश्मि शुक्ला के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने सोमवार को चुनाव आयोग से मांग की कि वह उल्लंघन का गंभीरता से संज्ञान ले और सुश्री शुक्ला के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करे।
श्री लोंढे ने कहा कि तेलंगाना में जब पुलिस महानिदेशक और एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसी तरह एक वरिष्ठ मंत्री से मुलाकात की तो चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग गैर-भाजपा राज्यों में तत्काल कार्रवाई करता है लेकिन भाजपा शासित राज्यों में उसे कुछ नहीं दिखता। सुश्री शुक्ला ने विपक्षी नेताओं के फोन टैप करने जैसे गंभीर अपराध किए हैं।
कांग्रेस के चुनाव के दौरान इस मुद्दे को उठाए जाने पर सुश्री शुक्ला को पुलिस महानिदेशक के पद से हटा दिया गया था। श्री लोंढे ने कहा कि भले ही विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं लेकिन सुश्री शुक्ला ने चुनाव आचार संहिता समाप्त होने से पहले गृह मंत्री से मुलाकात कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
जांगिड़ अशोक
वार्ता
image