Tuesday, Jan 14 2025 | Time 00:44 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अजित, शरद पवार ने यशवंतराव चव्हाण को दी श्रद्धांजलि

सतारा, 25 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (रांकापा-एसपी) प्रमुख शरद पवार और रांकापा-एपी अध्यक्ष अजित पवार ने सोमवार को राज्य के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण की पुण्यतिथि पर सतारा जिले में उनके स्मारक ‘प्रीति संगम’ पर अलग-अलग श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री शरद पवार सबसे पहले स्मारक पर पहुंचे और दिवंगत चव्हाण को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक रोहित पवार और अन्य नेता मौजूद थे। कुछ देर बाद श्री अजित पवार वहां पहुंचे और उन्होंने राज्य के मंत्री हसन मुश्रीफ तथा अन्य लोगों के साथ दिवंगत चव्हाण को श्रद्धांजलि दी।
दिवंगत चव्हाण को श्रद्धांजलि देने के बाद विधायक रोहित पवार ने श्री अजित पवार का आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री रोहित पवार को हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी जीत के लिए बधाई दी।
रांकापा-एपी प्रमुख ने मजाक में कहा कि अगर निवनिर्वाचित विधायक रोहित की करजत-जामखेड सीट पर उनकी (अजित पवार की) रैली होती तो नतीजे अलग होते।
गौरतलब है कि रोहित पवार ने इस सीट पर महायुति के उम्मीदवार राम शिंदे को 1,243 वोटों के मामूली अंतर से हराया।
श्रद्धा अशोक
वार्ता
image