राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Nov 25 2024 6:57PM वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपियों की याचिका खारिजमुंबई, 25 नवंबर (वार्ता) बॉम्बे उच्च न्यायालय ने शिवसेना (शिंदे) के पूर्व नेता के पुत्र एवं वर्ली हिट एंड रन मामले के मुख्य आरोपियों में से एक मिहिर शाह को रिहा करने का निर्देश देने की मांग को लेकर पेश याचिका सोमवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति भारती डांगरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की पीठ ने संबंधित मामले की सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी। पीठ ने एक पंक्ति के मौखिक आदेश में कहा , “दोनों याचिकाएं खारिज की जाती हैं।” याचिका में मिहिर और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उन्हें रिहा करने का निर्देश देने की मांग की गयी थी। याचिका में कहा गया था कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेते समय गिरफ्तारी के आधार के बारे में सूचित नहीं किया। श्रद्धा अशोकवार्ता