Tuesday, Jan 14 2025 | Time 01:45 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


अपने जीवन में मैंने कभी भी खुद को किसी और से कम नहीं समझा: अंजलि आनंद

मुंबई, 04 दिसंबर (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री अंजलि आनंद का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी खुद को किसी से कम नहीं समझा है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में काम कर चुकी अभिनेत्री अंजलि आनंद अपने उग्र और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अब तक मिली सबसे खराब सलाह के बारे में खुलकर बात की।
अंजलि ने साझा किया, मुझे अब तक मिली सबसे खराब सलाह वह थी जब किसी ने मुझसे कहा, ‘यदि तुम अभी अपना वजन कम कर लो, तो तुम बेहतर दिखोगी।’ मैंने उनसे पूछा, ‘क्या मैं अब जैसी दिखती हूं, उससे कोई समस्या है?’ और उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं, लेकिन तुम बेहतर दिखोगी।
अंजलि ने बॉडी शेमिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “मैंने अपने जीवन में कभी भी खुद को किसी और से कम नहीं समझा। मैं जिस भी कमरे में जाती हूं, मैं सबसे अधिक आत्मविश्वासी व्यक्ति होती हूं, और मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं। मैं जैसी हूं, उससे मुझे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन हमेशा से यह कहावत रही है कि ‘यदि आप अपना वजन कम कर लें तो आप और भी बहुत कुछ हासिल कर सकती हैं।’ सच तो यह है कि मैं ऐसी कई लड़कियों को जानती हूं जो दुबली-पतली हैं और फिर भी संघर्ष कर रही हैं। दूसरी ओर, मैं जो काम कर रही हूं, उसका पूरा आनंद ले रही हूं। मैंने सीखा है कि इस काम में धैर्य बहुत ज़रूरी है। यदि आप लगातार और लगातार काम करते हैं, तो आखिरकार सब कुछ ठीक हो जाता है।''
अंजलि आनंद वर्तमान में वेबसीरीज रात जवान है में राधिका के किरदार में काम करने के बाद से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
समीक्षा प्रेम
वार्ता
image