राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Dec 4 2024 2:50PM 'द रोशंस' का पोस्टर रिलीजमुंबई, 04 दिसंबर (वार्ता) डॉक्यूमेंट्री-सीरीज 'द रोशंस' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। द रोशंस में रोशन परिवार की सिनेमा यात्रा के बारे में नई जानकारी दी जाएंगी। यह सीरीज रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों के योगदान और उनके सिनेमा के प्रति समर्पण को लोगों तक पहुंचाने का काम करेगी।ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने ऋतिक रोशन के परिवार पर आधारित एक खास डॉक्यूमेंट्री-सीरीज का पोस्टर रिलीज किया है। नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, हिंदी सिनेमा में संगीत, जादू और अविस्मरणीय पल लाने वाले परिवार के साथ एक गहरे सफर पर चलें। 'द रोशंस' जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर। इस पोस्टर में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन नजर आ रहे हैं। रोशन परिवार ने इस साझेदारी को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, हम नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर अपनी कहानियां साझा करने के लिए उत्साहित हैं। इस प्लेटफार्म के जरिए हम अपनी यात्रा को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं, और यह हमारे लिए सम्मान की बात है।निर्देशक शशि रंजन ने कहा, रोशन परिवार की दुनिया में कदम रखना और उनके इतिहास को प्रस्तुत करना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।प्रेमवार्ता