Friday, Feb 7 2025 | Time 03:03 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सीआईडी को गेम चेंजर शो मानते हैं दयानंद शेट्टी

मुंबई, 05 जनवरी (वार्ता) जानेमाने चरित्र अभिनेता दयानंद शेट्टी अपने सुपरहिट शो सीआईडी को गेमचेंजर मानते हैं और उनका कहना है कि यह शो जब कभी भी आयेगा तो गेमचेंजर साबित होगा।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर हाल ही में सीआईडी सीजन 2 की शुरूआत हुयी है। वर्ष 1998 से शुरू हुआ सीआइडी का शानदार सफर लगातार 20 वर्षो तक 2018 तक चला। छह साल के लंबे अंतराल के बाद सीआईडी ने अपने शानदार सफर की शुरूआत कर दी है। सीआईडी में दयानंद शेट्टी ने पुलिस ऑफिसर दया का किरदार निभाया है।
अभिनेता दयानंद शेट्टी ने जूम पर संवाद एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के साथ शो सीआईडी के बारे में बात साझा की। दयानंद शेट्टी ने बताया,वर्ष 1998 में सीआईडी जब पहली बार लोगों के बीच आया तो किसी सोंचा नहीं था कि यह शो इतना लंबा चलेगा। लोगों का मानना था कि सीआईडी 26 सप्ताह या फिर 52 सप्ताह तक चलेगा, लेकिन इसने गेम चेंज कर दिया। छह साल के लंबे अंतराल के बाद सीआइडी जब वापस लौटकर आया है, तो इस बार भी शो को दर्शकों का जबरदस्त रिसपांस मिल रहा है। सीआईडी गेमचेंजर साबित हो रहा है। मेरा मानना है कि सीआईडी जब कभी भी आयेगा ,गेमचेंजर साबित होगा।
दयानंद शेट्टी ने बताया, सीआईडी को दर्शकों बेहद चाव के साथ देखना पसंद करते थे ,वे सभी सीआईडी को मिस कर रहे थे। वे चाहते थे कि सीआईडी वापस लौटकर आये। हमलोग भी सीआईडी को मिस कर रहे थे। शो लगातार इतने साल से चल रहा था। हमारी कोशिश थी कि शो को वापस लाया जाये। दो साल कोविड काल रहा। टेलिविजन की हालत भी अच्छी नहीं थी। सीआइडी का संयोग 2024 में बना।सभी लोगों के प्यार से सीआईडी वापस आ गया है और लोगों को भी शो पसंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में 'सीआईडी' में 111 मिनट लंबा सिंगल शॉट एपिसोड शूट किया गया था, जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है।टीवी के सबसे लंबे शॉट होने का ये खिताब इसी शो के नाम था।
दयानंद शेट्टी ने बतौर अभिनेता सीआईडी से अपने करियर की शुरूआत की थी, लेकिन उन्होंने अभिनेता बनने की प्लानिंग कभी नही की थी। दयानंद शेट्टी ने बताया, शायद मेरी तकदीर में अभिनेता बनना लिखा हुआ था। सीआईडी में काम करने के पहले मैं थियेटर किया करता था। माटूंगा मुंबई में चंद्रप्रकाश थियेटर में कुछ नाटक किये, जिसके लिये मुझे बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला। उन्हीं दिनों मेरे दोस्त संजय शेट्टी, जो उनदिनों सीआईडी के प्रोडक्शन के साथ जुड़े हुये थे। उन्होंने मेरा नाटक देखा था और मेरी परफार्मेस उन्हें पसंद आयी थी। उन्होंने मुझे बताया कि सीआईडी के क्रियेटर बी.पी.सिंह सीरियल के लिये नये कॉप्स के लिये ऑडिशन ले रहे हैं। उन्होंने मुझे ऑडिशन देने के लिये कहा, लेकिन मैं उस समय कुछ पारिवारिक समस्या में उलझा हुआ था ,इसलिये मैंने मना कर दिया।
प्रेम
जारी वार्ता
image