राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Jan 18 2025 10:09PM मुंबई में एकीकृत टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की तैयारीमुंबई, 18 जनवरी (वार्ता) भारतीय रेलवे एवं महाराष्ट्र सरकार देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में लोकल ट्रेन, बेस्ट की उपनगरीय सेवा एवं ऐप आधारित कैब सेवाओं के लिए एकीकृत टिकटिंग प्रणाली शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। केंद्र सरकार में रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ मुंबई के लिए यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम को तेज़ी से लागू करने पर चर्चा की। भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई में प्रतिदिन 80 लाख से अधिक लोकल ट्रेन यात्री और 32 लाख बेस्ट बस यात्री आवाजाही करते हैं। इसके अलावा, कई लोग मेट्रो, टैक्सी और ऐप-आधारित कैब सेवाओं पर निर्भर रहते हैं। शहरी परिवहन में एक क्रांतिकारी बदलाव लाने और मल्टीमॉडल यात्रा को सुगम बनाने के लिए, श्री वैष्णव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के साथ मुंबई में सभी परिवहन साधनों के लिए ‘मित्र’ नामक यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम के शीघ्र कार्यान्वयन पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान, श्री वैष्णव ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स इन कम्यूटर कन्वीनिएंस (ओएनडीसीसी) प्लेटफॉर्म के महत्व को रेखांकित किया। यह एनपीसीआई मॉडल पर आधारित एक अभिनव पहल है, जो शहरी परिवहन के लिए एक-स्टॉप भुगतान समाधान प्रदान करेगा। इस प्रणाली के माध्यम से यात्री लोकल ट्रेन, बेस्ट बस, मेट्रो रेल और अन्य परिवहन साधनों के लिए एक ही प्लेटफॉर्म से टिकट खरीद सकेंगे, जिससे अलग-अलग टिकटों की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। श्री वैष्णव ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागरिकों के जीवन को सुगम बनाने के विज़न के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। महाराष्ट्र सरकार और विभिन्न सार्वजनिक परिवहन संस्थाओं के सहयोग से शुरू की गई यह पहल, मुंबई में शहरी परिवहन को बदलने और टिकटिंग और यात्रा योजना को एकीकृत करने का लक्ष्य रखती है। रेल मंत्री और मुख्यमंत्री ने इस पहल के लिए रोडमैप पर चर्चा की। यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम ऐप ‘मित्र’ के माध्यम से उपयोगकर्ता अपनी यात्रा के पहले और अंतिम चरण सहित सभी परिवहन साधनों के लिए एक ही लेनदेन में टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऐप मुंबईकरों के लिए शहरी परिवहन अनुभव को सरल और सुगम बनाएगा।यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम मुंबई में शहरी परिवहन को पुनः परिभाषित करेगा और भारत के स्मार्ट और एकीकृत शहरी परिवहन समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। श्री वैष्णव ने विश्वास व्यक्त किया कि ओएनडीसीसी प्लेटफॉर्म मुंबईवासियों के यात्रा अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। यह प्लेटफॉर्म लोकल ट्रेन, मेट्रो और बेस्ट बसों की समय-सारणी को एकीकृत करेगा, जिससे यात्री अपनी यात्रा कुशलतापूर्वक योजना बना सकेंगे। यह पहल सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देगी, निजी वाहनों पर निर्भरता को कम करेगी और एक टिकाऊ शहरी परिवहन प्रणाली को प्रोत्साहित करेगी।सचिन.संजय वार्ता