Wednesday, Apr 24 2024 | Time 08:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLE


संवीक्षा के दौरान एक नामांकन पत्र निरस्त, बारह मान्य

सागर, 24 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर संसदीय क्षेत्र से अंतिम तिथि दिन तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा 13 नामांकन पत्रों में से एक नामांकन पत्र आज संवीक्षा के दौरान निरस्त हो गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि तक सागर से 13 नामांकन पत्र जमा किए गए थे। आज नाम निर्देशन पत्रों की जाँच के उपरांत एक नामांकन नेहा राठौर का कागजी कमी के चलते निरस्त कर दिया गया। शेष 12 नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गए। 26 अप्रैल को नामांकन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि है। उसी दिन शेष अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा।
सागर संसदीय क्षेत्र में 12 मई को मतदान होना है। सागर सीट से कांग्रेस भाजपा के अलावा बसपा और अन्य राजनैतिक दलों के उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए है तो कुछ राजनैतिक दलों के बागियों ने फार्म भरे हैं।
सं बघेल
वार्ता
There is no row at position 0.
image