राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLEPosted at: Dec 1 2024 12:34PM वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो की मृत्युसतना, 01 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।पुलिस सूत्रों के अनुसार नागौद पन्ना सड़क मार्ग पर गंगवरिया गांव के निकट कल हुयी इस दुर्घटना में दो युवक एक बाइक के साथ जमीन पर पड़े मिले। आशंका है कि अज्ञात वाहन इनकी बाइक को ठोकर मारकर भाग निकला। इस वजह से दोनों की मृत्यु हो गयी। इनकी पहचान की जा रही है। सं प्रशांतवार्ता