Thursday, Jan 23 2025 | Time 02:49 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLE


समय से पूर्व विद्यालय बंद मिलने पर प्राचार्य निलंबित

मुरैना, 01 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक विद्यालय समय से पूर्व बंद पाए जाने पर विद्यालय के प्राचार्य और प्रभारी प्राचार्य को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है, जबकि छब्बीस शिक्षकों का तीन दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर इच्छित गढ़पाले ने शनिवार को शासकीय एकीकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिठौरा कला का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय समय से पहले बंद होना पाया गया। रिकार्ड परीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में 28 शिक्षक दर्ज हैं। श्री गढ़पाले ने तत्काल 28 शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। प्राचार्य डा. एस एस तिवारी और प्रभारी प्राचार्य आनंद शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, वहीं 26 शिक्षकों का तीन-तीन दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।

सं प्रशांत
वार्ता
There is no row at position 0.
image