राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़ » HBPLEPosted at: Dec 1 2024 4:20PM मुरैना में पशुपतिनाथ मेला दस दिसंबर सेमुरैना, 01 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में नगर निगम की ओर से प्रति वर्ष आयोजित किए जाने वाला प्राचीन श्री पशुपतिनाथ मेला इस वर्ष दस दिसंबर से आयोजित किया जाएगा।यह मेला पूर्व में बीस नवंबर से पच्चीस दिसंबर तक आयोजित किया जाता रहा है। लेकिन इस बार इसकी तिथि परिवर्तित की गयी है। मेले का भूमिपूजन नगर निगम की महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी ने मेला प्रांगण में स्थित भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना कर कल किया।महापौर ने कहा कि श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला मुरैना की पारम्परिक प्राचीन पहचान है। इस बार मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा। मेले को भव्य रूप से आयोजित करने का प्रयास भी किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकरे ने बताया कि इस बार श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। मेले में दुकान आवंटन और अन्य व्यवस्थाएं भी तेजी से की जा रही है।मेले में पूर्व में पशु हाट, प्रत्येक सरकारी विभागों की प्रदर्शनियां, अखिल भारतीय दंगल, स्कूली छात्र और छात्राओं की खेल से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थीं, लेकिन अब यह मेला औपचारिक रूप से लगाए जाने तक सीमित रह गया है।सं प्रशांतवार्ता