Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:18 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र » HBYE


एनसीपी ने पश्चिमी महाराष्ट्र के तीन जिले में 34 में से 12 सीटें जीतीं

पुणे, 24 अक्टूबर (वार्ता): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अहमदनगर, सोलापुर और सतारा (पश्चिमी महाराष्ट्र के तीन जिले) के अंतर्गत आने वाली 34 विधानसभा सीटों में से 12 सीटें जीतकर यहां नंबर एक की स्थिति में आ गई है, भाजपा को यहां 10 सीटों पर, शिवसेना को 5, कांग्रेस को 4 और निर्दलीय उम्मीदवार की तीन सीटों पर जीत हासिल हुयी है।
अहमदनगर जिले की कुल 12 विधानसभा सीटें जहां एनसीपी ने 6 सीटें जीतीं, भाजपा ने 3 और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पक्ष में गई। शिवसेना ने इस जिले में खाता नहीं खुला।
सतारा विधानसभा क्षेत्रों की कुल 8 सीटें, जहां एनसीपी ने 3 सीटें, शिवसेना ने 2, बीजेपी ने 2 और कांग्रेस ने एक सीट जीती है। सोलापुर जिले की 14 विधानसभा सीटों में भाजपा को पांच , शिवसेना को 3, एनसीपी को 3, कांग्रेस को एक और निर्दलीय 2 सीटों पर जीत हासिल हुयी है।
सातारा लोकसभा सीट के उपचुनाव में एनसीपी के श्रीनिवास पाटिल ने 85869 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। पाटिल ने मौजूदा सांसद और एनसीपी के पूर्व नेता उदयनराजे भोसले को हराया।
त्रिपाठी राम
वार्ता
There is no row at position 0.
image