Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:17 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल » HCHDE


तीसरे दिन 32 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे

चंडीगढ़ ,24 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन आज 32 उम्मीदवारों ने पर्चे भरे ।
यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 करूणा राजू ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह घोत्रा (निर्दलीय) ने गुरदासपुर ,शामलाल गनदिविंड (निर्दलीय ),संजीव कुमार (निर्दलीय )तथा महिंदर सिंह ने (निर्दलीय ) उम्मीदवार के ताैर पर अमृतसर सीट से पर्चे भरे ।
खडूर साहिब से हिन्दुस्तान शक्ति पार्टी के संतोख सिंह ,परमजीत सिंह (निर्दलीय ), ओंकार सिंह (निर्दलीय )तथा हरजीत कौर (निर्दलीय ) उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किये । आंबेडकर नेशनल कांग्रेस के उर्मिला तथा भारत प्रभात पार्टी के गुरूपाल सिंह ने जालंधर से पर्चे दाखिल किये ।
उन्होंने बताया कि होशियारपुर क्षेत्र से बसपा के खुशीराम तथा रंजीत सिंह , रविंदर पाल सिंह (निर्दलीय ), जसदीप सिंह (निर्दलीय ) तथा लुधियाना से पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया (सेक्यूलर)के दलजीत सिंह , फतेहगढ़ साहिब सीट से कुलदीप सिंह तथा विजय रानी (निर्दलीय ),फरीदकोट सीट से कांग्रेस के मोहम्मद सादिक ,फिरोजपुर सीट पर मनोज कुमार ( निर्दलीय) ने पर्चे भरे ।
सोशलिस्ट पार्टी आफ इंडिया के बलजिंदर कुमार , समाज अधिकार कल्याण पार्टी के भूपिंदर सिंह ,बहुजन मुक्ति पार्टी के जगसीर सिंह तथा सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया (कम्युनिस्ट )ने बठिंडा सीट से ,भारती शक्ति चेतना पार्टी के विजय अग्रवाल , गुरदयाल सिंह सीपीआईएमएल (लिबरेशन),कांग्र्रेस के केवल सिंह ढिल्लों ,करन इंदर सिंह ढिल्लों कांग्रेस पार्टी संगरूर सीट ,राजेश कुमार (निर्दलीय ), क्षमाकांत पांडे ने हिन्दुस्तान शक्ति सेना , हरभजन सिंह तथा परमिंदर सिंह (निर्दलीय ) ने पटियाला सीट से पर्चे भरे ।
कुल मिलाकर पिछले तीन दिन में अब तक कुल 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं ।
शर्मा
वार्ता
There is no row at position 0.
image