Friday, Mar 29 2024 | Time 16:09 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


मौर्य ने किया वीरांगना तीलू रौतेला स्मृति पुरस्कार वितरण

देहरादून 08 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को वीरांगना तीलू रौतेला पुरस्कार वितरण समारोह में कहा महिलाएं किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के विरूद्ध आवाज उठाने में पीछे न रहें और साहसी महिलाएं समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा एवं आदर्श बनें।
श्रीमती मौर्य ने आज यहां सर्वे चौक स्थित आईआरटीडीए सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित राज्य महिला शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार समारोह में प्रतिभाग किया। इससे पहले राज्यपाल और महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्य ने संयुक्त रूप से वीरांगना तीलू रौतेली की मूर्ति का अनावरण और कामकाजी महिला छात्रावास का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि ज्यादातर सामाजिक अपराधों के पीछे जागरूकता की कमी देखी गयी है। जागरूकता के अभाव में महिलाओं के साथ होने वाले बहुत से अपराध सामने ही नहीं आ पाते। महिलाओं का साथ देने के लिये पुरुषों को भी जागरूक और संवेदनशील बनाया जाना चाहिए।
श्रीमती मौर्य ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षिक, खेल-कूद और यहां तक कि अंतरिक्ष और रक्षा-विज्ञान के क्षेत्र में भी हमारी बेटियों ने बुलंदियों को छुआ है। बेटा-बेटी के बीच असमानता को दूर करने में जागरूकता और शिक्षा का प्रभावी उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों को शिक्षा के सारे अवसर उपलब्ध करा कर हम उन्हें सही मायनों में मजबूत बना सकते हैं। शिक्षित महिलाओं के सामने रोजगार तथा स्वरोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाओं ने उन्हें हमेशा प्रभावित किया है।
श्रीमती आर्या ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चों के सामाजिक-आर्थिक विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि आज 18 महिलाओं और किशोरियों को विभिन्न क्षेत्रों में तीलू रौतेली पुरस्कार प्रदान किये गये हैं। इनमें साहसिक कार्य, सामाजिक कार्य, खेल, कृषि, पर्यावरण, कला एवं संस्कृति आदि क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाली महिलाएं और किशोरियाँ शामिल हैं।
समारोह में अल्मोड़ा से गीता देवी और गंगा बिष्ट, बागेश्वर से विशाखा, चम्पावत से सीमा देवी, देहरादून से नीरजा गोयल, मीताली शाह और आशा कोठारी, पिथौरागढ़ से लक्ष्मी भट्ट और खीमा जेठी, हरिद्वार से बेबी नाज, नैनीताल से कनक चन्द, समृद्धि बहुगुणा व मुन्नी देवी, उत्तरकाशी से शान्ति ठाकुर, ऊधमसिंह नगर से डाॅ0 ज्योति गांधी, पूजा एवं डा0 रजनीश बत्रा व रूद्रप्रयाग से नूतन वशिष्ठ को वर्ष 2018-19 के तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने 13 करोड़ 72 लाख रुपये की लागत से बने 96 कमरों वाले अत्याधुनिक वर्किंग वुमन हाॅस्टल का लोकार्पण किया। यह हाॅस्टल उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम ने निर्मित किया है।
इस अवसर पर सचिव सौजन्या, निदेशक झरना कामठान व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सं. उप्रेती
वार्ता
There is no row at position 0.
image