Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


यूपी की 11 सीटों पर औसत 47 फीसदी मतदान

लखनऊ 21 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के लिये सोमवार को सम्पन्न उप चुनाव में 47़ 05 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।
सहारनपुर की गंगोह विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 60़ 30 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था जबकि राजधानी लखनऊ की कैंट विधानसभा में सबसे कम 28़ 53 प्रतिशत वोट पड़े थे। इसके अलावा रामपुर में 44.0, अलीगढ़ की इगलास (सु) में 36.20, कानपुर की गोविंदनगर में 32.60, चित्रकूट की मानिकपुर में 52.10, प्रतापगढ़ में 44.00, बाराबंकी की जैदपुर (सु) में 58.00, अम्बेडकर की जलालपुर में 58.80, बहराइच की बल्हा (सु) में 52.00 तथा मऊ की घोसी में 51.00 प्रतिशत मतदान हुआ।
सहारनपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार गंगोह विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह देखा गया। यहां सूबे में सबसे अधिक मतदान हुआ जो आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी हिंसा, आगजनी और अनियमितताओं कीे खबर नहीं मिली है। इस सीट पर तीन लाख 70 हजार मतदाता हैं और कुल 11 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा के चौधरी कीरत सिंह, कांग्रेस के नौमान मसूद, सपा के चौधरी रूद्रसैन और बसपा के चौधरी इरशाद अहमद के बीच है। यह सीट भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी के कैराना लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद चुन लिए जाने से रिक्त हुई थी।
मतदान आज काफी तेजी के साथ शुरू हुआ और बंद होने तक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उत्साह के साथ प्रयोग किया। जिलाधिकारी आलोक पांडे, एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, कमिश्नर संजय कुमार और डीआई उपेंद्र अग्रवाल समेत पूरा पुलिस प्रशासनिक अमला चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से कराने मेें मुस्तैद दिखा।
टीम प्रदीप
जारी वार्ता
There is no row at position 0.
image