Friday, Mar 29 2024 | Time 11:42 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य » HDIE


झारखंड की 13 विधानसभा सीट पर पड़े 11.02 प्रतिशत वोट

रांची 30 नवंबर (वार्ता) झारखंड में प्रथम चरण में 13 विधानसभा क्षेत्र चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिष्णुपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में आज पहले दो घंटे में 11.02 प्रतिशत वोट पड़े।
राज्य कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन तेरह सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 11.02 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान मनिका सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 13.62 प्रतिशत रहा। इसके बाद चतरा (सुरक्षित) में 11.56 प्रतिशत, गुमला (सु) में 12.70 प्रतिशत, बिष्णुपुर में 11.12 प्रतिशत, लोहरदगा में 11.68 प्रतिशत, लातेहार में 12.89 प्रतिशत, पांकी में 9.20 प्रतिशत, डाल्टनगंज में 10.70 प्रतिशत, बिश्रामपुर में 9.50 प्रतिशत, छतरपुर में 10.80 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 9.70 प्रतिशत, गढ़वा में 11 प्रतिशत और भवनाथपुर में 10 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। बड़ी संख्या में लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। राज्य में कही से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के मतदान वाली 13 विधानसभा सीटों के लिए 372433 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनमें 195090 पुरुष, 177341 महिला दो थर्ड जेंडर और 9906 नए मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कुल 4892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 4585 ग्रामीण क्षेत्रों में और 307 शहरी क्षेत्रों में हैं। इन तेरह सीटों की चुनावी दौड़ में 189 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी भवनाथपुर सीट से जबकि सबसे कम नौ चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
सूरज
वार्ता
There is no row at position 0.
image